Home छत्तीसगढ़ नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा की बदलती तस्वीर, FM रेडियो से स्थानीय बोली में प्रसारण,...

नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा की बदलती तस्वीर, FM रेडियो से स्थानीय बोली में प्रसारण, योजनाओं का हो रहा प्रसार

19
0

दंतेवाड़ा – जिले में नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो का स्थानीय भाषा-बाेली में बस्तर की संस्कृति, बस्तर के खान पान, बस्तर की परंपरा का प्रसारण सहित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है।

नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो सेंटर से तीन चरणों में प्रसारण हो रहा है। पहले चरण में सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक प्रसारण होता है, उसके बाद दोपहर 1 बजे से तीन बजे तक प्रसारण होता है, फिर शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक प्रसारण किया जा रहा है । एफएम रेडियो सेंटर में स्थानीय युवा रेडियो जॉकी और तकनीशियन के रूप में काम कर रहे हैं, ये युवा अपनी भाषा और स्थानीय बोली के जरिए लोगों तक जानकारी पहुंचा रहे हैं।

नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो के डायरेक्टर वीरेश सिंह ने गुरुवार काे बताया कि दंतेवाड़ा के कलेक्टर कुणाल दुदावत और जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा की पहल से इस नवा दंतेवाड़ा एफएम रेडियो सेंटर की शुरुआत हुई। इस रेडियो प्रसारण केंद्र के जरिए हम स्थानिय युवाओं को रोजागर के साथ-साथ उनके जरिए लोगों तक प्रशासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रसार कर रहे हैं, इससे दंतेवाड़ा के लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है।