Home समाचार दहेज की मांग पूरी ना करने पर विवाहिता को घर से निकाला,...

दहेज की मांग पूरी ना करने पर विवाहिता को घर से निकाला, पिता ने दी तहरीर…

35
0

कोतवाली के मोहल्ला भगत सिंह नगर निबासी मुईन उद्दीन पुत्र रफीक उद्दीन ने शिकायती पत्र देते हुये बताया कि मैने अपनी पुत्री की शादी तीन बर्ष पूर्व फहीम खा पुत्र बसीम खा निबासी आजाद नगर के साथ की थी और अपनी हैसियत के अनुसार मोटर साईकिल सहित ढेर सारा दहेज का सामान दिया था।

लेकिन इतने पर भी पुत्री के ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं हुये और लगातार एक लाख रुपया नगद और सोने की की मांग करते रहे मांग पूरी न होने पर प्रार्थी की पुत्री को दामाद फहीम खा पुत्र कलीम खा ससुर कलीम खा पुत्र मुन्ना देवर चाँद खा पुत्र कलीम खा देवर राजा खा पुत्र कलीम खा और सास साकिर पत्नी कलीम खा को मारपीट कर प्रताडि़त करते रहे उसी दौरान पुत्री को एक बच्चा भी हुआ।

घटना दिनांक 15 मई की रात्रि को उक्त लोगो ने पुत्री के साथ मारपीट करते हुये घर से निकाल दिया और बोले जब तक 1 लाख रुपया व जंजीर ले नहीं आओगी तब तक मेरे घर मत आना जिसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा प्रार्थी को हुई तो मय पुत्री की ससुराल 16 मई को समय करीब 8 बजे पहुंचा और वहां पर पुत्री को देखा तो उसके शारीर पर काफी खरोंच और मारपीट के निशान थे घटना की पूरी जानकारी सद्दाम पुत्र मल्लू निबासी भगत सिंह नगर व राशिद पुत्र राजू खा निबासी आजाद नगर ने देखी व सुनी और मुझे भी उक्त लोगो ने एलानिया धमकी दी कि अपनी पुत्री को ले जाओ और जब त क एक लाख रुपया नगद व सोने की जंजीर नही दोगे तब तक यह मेरे घर पर नहीं रह पायेगी प्रार्थी ने उक्त लोगो के खिलाफ कार्यबाही की मांग की है।