Home स्वास्थ महीनेभर खाए दूध और खजूर,होंगे ये बड़े फायदे

महीनेभर खाए दूध और खजूर,होंगे ये बड़े फायदे

52
0

1) बढ़ेगा वजन – यदि आप दूध और खजूर एक साथ खाना शुरू कर दे तो इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन के कारण आपका वजन बढ़ना शुरू हो जाता है और यह उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो पतले दुबले हैं ।

2) स्टैमिना में बढ़ोतरी – यदि आप किसी काम को करते वक्त बहुत जल्दी थक जाते हैं तो या आपको कमजोरी महसूस होती है तो इसे खाने से आपके शरीर की कमजोरी खत्म हो जाएगी और आपका स्टेमिना भी बहुत तेजी से बढ़ने लग जाएगा ।

3) पुरुषार्थ में बढ़ोतरी – यदि आपका पुरुषार्थ कमजोर हो गया है या बढ़ती उम्र के साथ आपका पुरुषार्थ कमजोर होता जा रहा है तो आप आज से ही खजूर के साथ दूध का सेवन शुरू कर दें धीरे-धीरे आपका पुरुषार्थ फिर से वापस आ जाएगा और आप बिल्कुल जवान महसूस करने लग जाएंगे ।

4) मजबूत हड्डियां – दूध में जो कैल्शियम होता है उसे सोखने के लिए हमारे शरीर को विटामिन डी की ज्यादा जरूरत पड़ती है जो खजूर में पाई जाती है और जब आप इन दोनों चीजों को साथ में खाते हैं तो दूध का पूरा कैल्शियम आपके शरीर को मिलता है और आपकी हड्डियां मजबूत बनती है ।

5) मजबूत और घने बाल – यदि आपके बाल झड़ रहे हैं तो आपको खजूर और दूध का सेवन शुरू करना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद कैरेटीन और प्रोटीन आपके बालों को मजबूती देता है और आपके बाल घने बनाता है क्योंकि बाल भी प्रोटीन से बने होते हैं और यदि आपके शरीर में प्रोटीन की कमी होगी तो दूध और खजूर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी को दूर कर देता हैं।