Home समाचार अप्रैल में वाहनों की खुदरा बिक्री आठ प्रतिशत घटी

अप्रैल में वाहनों की खुदरा बिक्री आठ प्रतिशत घटी

41
0

नयी दिल्ली। वाहन उद्योग के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत नकारात्मक रही और देश में वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल में आठ प्रतिशत घटकर 16,38,470 इकाई रह गयी। घरेलू ऑटोमोबाइल डीलरों के संगठन (फाडा) ने बुधवार को बताया कि अप्रैल में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री दो प्रतिशत घटकर 2,42,457 इकाई रह गयी जो पिछले साल 2,47,278 इकाई रही थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 16 फीसदी घटकर 63,360 इकाई, तिपहिया वाहनों की 13 प्रतिशत घटकर 47,183 इकाई और दुपहिया वाहनों की नौ प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,85,470 इकाई रही। फाडा के अध्यक्ष आशिष हर्षराज काले ने कहा कि निकट भविष्य के लिए भी वाहन उद्योग नकारात्मक से निरपेक्ष के बीच दिख रहा है। अभी खुदरा बिक्री को तत्काल प्रोत्साहित करने वाला कोई कारक नहीं है। अगले आठ से 12 सप्ताह तक बिक्री में गिरावट की स्थिति बनी रह सकती है। फाडा ने बताया कि डीलरों के पास मौजूदा इंवेंटरी अब भी ज्यादा है। यह डीलरों पर अतिरिक्त बोझ की तरह है और इसमें संतुलन बनाने की जरूरत है।