Home समाचार अक्षय कुमार की इन दो फिल्मों को नमो टीवी पर दिखाना चाहती...

अक्षय कुमार की इन दो फिल्मों को नमो टीवी पर दिखाना चाहती है बीजेपी, EC से मांगी इजाजत

38
0

अक्षय कुमार ने हाल  ही में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था. अब खबर है कि दिल्ली बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन आयोग से नमो टीवी पर अक्षय कुमार की दो फिल्में दिखाने की अनुमति मांगी है. बीजेपी की ओर से अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को नमो टीवी पर प्रसारित करने की अनुमति मांगी है.

दिल्ली चुनाव निकाय ने अब चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में जानकारी मांगी है कि क्या यह सेंसर बोर्ड द्वारा पहले से ही प्रमाणित की गई फिल्मों का प्रसारण कर सकती है. दिल्ली चुनाव आयोग ने कहा, हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और जानकारी मांगी है कि जो फिल्म रिलीज हो चुकी हैं, क्या उसे हम प्रमाणित कर सकते है.

चुनाव आयोग ने कहा कि दोनों ही फिल्मों को सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र मिल चुका है, ऐसे में चुनाव आयोग की भूमिका इसमें क्या होगी यह देखा जा रहा है.

पैडमैन तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनाथम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने कम लागत वाली सैनेटरी नैपकिन मशीन बनाकर ग्रामीण भारत में क्रांति ला दी वहीं टॉयलेट-एक प्रेम कथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है.