कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कुछ लोकसभा सीटों पर बीजेपी के वोट काटने के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, ”मेरी रणनीति काफी साफ है. कांग्रेस उन सीटों पर जीतेगी, जहां हमारे उम्मीदवार मजबूत हैं. जहां भी हमारे उम्मीदवार थोड़े कमजोर हैं, वे बीजेपी का वोट शेयर काटेंगे.”
दरअसल, प्रियंका से पूछा गया था कि क्या यूपी में कांग्रेस के जीतने की संभावनाएं कम हैं.
‘यूपी में बीजेपी को लगेगा बड़ा झटका’
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बीजेपी को यूपी में बड़ा झटका लगने जा रहा है. प्रियंका गांधी ने रायबरेली में मीडिया से बातचीत में कहा,
‘बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगेगा. वे बुरी तरह हारेंगे.
‘गठबंधन के वोट नहीं काट रहे हैं कांग्रेस उम्मीदवार‘
प्रियंका गांधी से जब पूछा गया कि पूर्वी यूपी में एसपी-बीएसपी मजबूत है, लेकिन कांग्रेस कुछ सीटों पर गठबंधन का वोट काट रही हैं. इस पर प्रियंका ने कहा-
आप तीन सीटें दिखा दीजिए, जहां मेरा उम्मीदवार गठबंधन के वोट काट रहा हो. उन्नाव, बाराबंकी, कानपुर कई सीटे हैं, वहां मेरे उम्मीवदार मजबूत हैं, वो जीतेंगे. एक ऐसा उम्मीदवार दिखा दीजिए जो बीजेपी का वोट नहीं काट रहा हो. मैंने यूपी के नेताओं के साथ मिलकर ऐसे उम्मीदवार दिए हैं, जिससे बीजेपी का वोट कटेगा. या मेरा उम्मीदवार जीतेगा.
वाराणसी से चुनाव न लड़ने के फैसले के पीछे बताई वजह
प्रियंका गांधी ने वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव न लड़ने के पीछे की वजह भी बताई है. प्रियंका ने कहा-
अगर मैं वाराणसी से चुनाव लड़ती तो सिर्फ वाराणसी तक ही सीमित रह जाती, जबकि मेरा काम पार्टी को पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में मजबूत करने का है.
बता दें, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में वह पार्टी प्रत्याशियों के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं.