सिद्धू में भोपाल में जनसभा के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा था. जिसका जवाब शिवराज ने दिया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता व पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पक्ष में जनसभा के दौरान सिद्धू ने जो बयान दिया, उससे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान बेहद नाराज हो गए. दिग्विजय को ‘श्रीमान बंटाधार’ कहते हुए शिवराज ने कहा कि भोपाल की जनता ने उन्हें 10 साल झेला है.
शिवराज ने सिद्धू का एक वीडियो ट्वीट कर कहा, “सिद्धू जी,छक्के मारने के आपके दिन लद गए हैं! पूरा देश जानता है कि अब आप सिर्फ़ पाकिस्तान के लिए बैटिंग करते हो! भोपाल की जनता की तो वो श्रीमान बंटाधार को अच्छे से जानती है,10 साल इन्हें झेला है! पीएम के इस अपमान का बदला जनता मतदान के दिन लेगी और 23 मई को आपको सबक मिल जाएगा!”
भोपाल में चुनाव प्रचार करते समय सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. सिद्धू ने यहां से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में जनसभा की. इसमें उन्होंने कहा था, “जब जवान था, अभी भी जवान हूं. इनसे कम (दिग्विजय की ओर इशारा करते हुए) तो छक्का मारता था. बॉल बाउंड्री पार. कई बार तो इतनी ऊपर जाती थी, एयर होस्टेस के हाथ मिलाकर वापस आती थी. लेकिन तुम भोपाल वालों, मुझसे तगड़े हो. ऐसा छक्का मारो कि (नरेंद्र) मोदी को हिंदुस्तान के बाहर मारो. ठोंको ताली ठोंको.”
सिद्धू जी,छक्के मारने के आपके दिन लद गए हैं! पूरा देश जानता है कि अब आप सिर्फ़ पाकिस्तान के लिए बैटिंग करते हो!
भोपाल की जनता की तो वो श्रीमान बंटाधार को अच्छे से जानती है,10 साल इन्हें झेला है!
पीएम के इस अपमान का बदला जनता मतदान के दिन लेगी और 23 मई को आपको सबक मिल जाएगा!