Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बिलासपुर वोटिंग में फिसड्डी : रायगढ़ ने मारी बाजी

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर वोटिंग में फिसड्डी : रायगढ़ ने मारी बाजी

42
0

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीनों चरणों की सभी 11 सीटों पर 71.48 प्रतिशत वोटिंग हुई। जबकि 2014 के लोकसभा में 69.39 प्रतिशत वोट पड़े थे, जो इस बार 2.09 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। रायगढ़ लोकसभा सीट पर 77.70 प्रतिशत के साथ यहां सर्वाधिक मतदान हुआ। वहीं बिलासपुर 64.36 प्रतिशत सभी लोकसभा सीटों में सबसे कम वोट पड़ा। वहीं रायगढ़ लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा में 81.78 प्रतिशत सर्वाधिक मत पड़े। इसके अलावा सबसे न्यूनमतम मत प्रतिशत 42.20 रहा। ज्ञात हो कि अभी तक बीते प्रथम चरण में 66.04 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि 2014 में 59.32 प्रतिशत वोट पड़ा था। दूसरे चरण में इस बार 74.95 प्रतिशत और 2014 में 73.02 प्रतिशत मत पड़े।

प्रदेश के बीते विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में वोटिंग के प्रतिशत में इजाफा

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के वोटिंग प्रतिशत के लिहाज से इजाफा हुआ है। 2009 विधानसभा चुनाव में 55.29 प्रतिशत, 2013 विधानसभा चुनाव में 77.42 प्रतिशत और बीते विधानसभा चुनाव में 76.60 प्रतिशत वोटिंग हुई। यही हाल लोकसभा चुनाव में भी रहा। पिछले लोकसभा 2014 की तुलना में सभी तीनों चरणों में 2.09 प्रतिशत अधिक वोटिंग हुई।

11 लोकसभा सीटों की तुलानात्मक वोटिंग प्रतिशत

लोकसभा 2014 2019

1-सरगुजा 77.97 77.29

2-रायगढ़ 76.86 77.70

3-जांजगीर चाम्पा 61.55 65.57

4-कोरबा 74.13 75.34

5-बिलासपुर 63.13 64.36

6-दुर्ग 67.89 71.66

7-रायपुर 65.70 65.99

8-बस्तर 59.32 66.04

9-महसमुंद 74. 61 74.03

10-राजनांदगांव 74.04 76.03

11-कांकेर 70.22 74.23

कोरबा लोकसभा के छह बूथों पर सौ फीसदी पड़े वोट

कोरबा लोकसभा के छह बूथों पर सौ फीसदी मत पड़े। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि यहां के इलाकों दूरस्थ थे, इसलिए चार से 10 वोटरों के लिए भी बूथ बनाए गए थे। कोरबा के भरतपुर सोनहट के बूथ क्रमांक 224 बैरागी, 143 सेरडांड, 184 पलारीडांड, 148 कुर्थी, 157 उढानी और बैकुण्डपुर विधानसभा के बूथ नंबर 74 गिरजापुर में सौ फीसदी वोट पड़े।

इन लोकसभा के बूथों पर सर्वाधिक महिला वोटरों ने डाले वोट

कोरबा लोकसभा के भरतपुर सोनहट के निगनोहर, गिरधेर, सेरडांड, रेवाला, मझगांव खुर्द सौ फीसदी वोट पड़े। वहीं जीरागांव और राजाआमा में 99 फीसदी वोट पड़े।