रायपुर। प्रदेश में अंतिम चरण में मतदान में प्रतिशत कम हुआ है, इसे लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं में दहशत का माहौल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को अंतिम चरण चुनाव हुआ। पिछले बार आम चुनाव की अपेक्षा इस बार चुनाव में मतदान कम होने की खबर है। 2014 में जिस प्रकार मतदान का प्रतिशत बढ़ा था और केंद्र में भाजपा की सरकार बनी। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पिछले बार से कम मतदान हुआ है। इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में दहशत का माहौल बना है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में लोगों ने मतदान तो किया है, लेकिन प्रतिशत कम हुआ है।
ग्लिब्स टीम ने भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव से मतदान में प्रतिशत कम होने को लेकर जब चर्चा की तो उन्होंने कहा कि प्रतिशत भले ही कम हुआ है लेकिन केंद्र में एक बार फिर से मोदी की सरकार बनेगी। क्योंकि जनता मोदी की योजना और उनके कार्य से खुश हैं। मतदान करने पहुंचे लोगों ने नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट दिया है और जनता का विश्वास से ही भाजपा की जीत होगी। केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी क्योंकि कांग्रेस वंशवाद पर चल रही है और भाजपा ने वंशवाद का दरकिनार कर चुनाव लड़ा है और जीत हासिल कर रही है।