Home समाचार पांच साल हो गए, मोदीजी ने कोई वादा पूरा नहीं किया :...

पांच साल हो गए, मोदीजी ने कोई वादा पूरा नहीं किया : राहुल गांधी

38
0

बांसवाड़ा। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को बांसवाड़ा पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी रैली में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि  70 साल में पहली बार 15 लोग देश का करोड़ों रुपए लेकर भाग गए। उन्होंने पांच साल अन्याय किया। अब मैं न्याय करूंगा। राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 5 सालों से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं लेकिन 15 से 20 सबसे अमीर लोग सरकार चला रहे हैं। राहुल ने कहा कि  मोदी जी ने आपसे वादा किया था कि 15 लाख रुपए हर बैंक अकाउंट में डालूंगा,  2 करोड़ रोजगार दूंगा। 5 साल हो गए, कोई वादा पूरा नहीं किया.  राहुल गांधी ने रैली में कहा कि हमारी सरकार आई तो किसी युवा को उद्यम चालू करने के लिए सरकार से अनुमति की जरूरत नहीं होगी।  बांसवाड़ा के बेणेश्वर में आयोजित अपनी पहली चुनावी सभा में राहुल गांधी ने किसानों पर फोकस करते हुए कहा कि 2019 के बाद किसानों के लिए अलग से विशेष बजट बनेगा। राहुल गांधी बेणेश्वर पहुंचने के बाद पहले सीधे बेणेश्वर धाम गए और वहां दर्शन किए। उसके बाद सभा स्थल पर पहुंचे राहुल ने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार और बीजेपी पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी राज में आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं हुआ। मोदी ने गरीब और आदिवासियों के साथ अन्याय किया है। मोदी ने आदिवासियों का जल, जंगल और जमीन छीनने का काम किया है। कांग्रेस गरीब और कमजोर लोगों की पार्टी है, हम न्याय करेंगे।