Home समाचार Lok Sabha Elections 2019: मतदान के दौरान जब अचानक VVPAT मशीन के...

Lok Sabha Elections 2019: मतदान के दौरान जब अचानक VVPAT मशीन के अंदर से निकला सांप

24
0

कन्‍नूर। केरल के कन्‍नूर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ पर ऐसी घटना सामने आई जो हर तरह से असामान्‍य है। यहां के मैय्यिल कंडाक्कई के एक पोलिंग बूथ में वीवीपैट (VVPAT) मशीन के अंदर सांप मौजूद था। जिस वक्त मतदान हो रहा था उसी समय एक मतदाता ने वीवीपैट मशीन में सांप देखा जिसके बाद वहां लाइन में खड़े मतदाताओं में दहशत फैल गई।

सापं को जल्‍द से जल्‍द वहां से हटा दिया गया। हालांकि इसके चलते कुछ देर तक मतदान जरूर बाधित रहा। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में 13 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश की 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।