आम चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को सबसे ज्यादा 117 सीटों पर वोटिंग शुरू है। गुजरात, केरल, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, असम, दादर नागर हवेली और दमन-दीव की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। आज के चुनाव की विशेषता यह है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। अमित शाह अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वह गांधीनगर से उम्मीदवार हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तीसरे चरण में केरल के वायनाड से मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य होने के भाजपा इस बार भी गुजरात की सभी सीटों पर जीत के प्रति आश्वस्त है।
बताते चले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सामने गृह राज्य गुजरात सहित महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में अपनी जीती हुई सीटों को बरकरार रखने की चुनौती है। तीसरे चरण की आधे से ज्यादा सीटें 2014 में बीजेपी ने जीती थीं।
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला इस चरण में होना है। ऐसे में कांग्रेस बनाम बीजेपी की सियासी मुकाबले में दोनों पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है। हालांकि कई राज्यों में क्षत्रप भी अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने और किंगमेकर बनने की कोशिशों में जुटे हैं।
बीजेपी की साख दांव पर
तीसरे चरण की जिन 117 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, इनमें से 2014 में एनडीए को 67 सीटें मिली थी. बीजेपी अकेले 62 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इनमें बीजेपी की सभी 26 की 26 सीटें जीती थी. यूपी की 10 में से 7, कर्नाटक की 14 में से 11, महाराष्ट्र की 14 में से 6, गोवा की 2, छत्तीसगढ़ की 7 में 6, बिहार की 5 में से 1, दादर नागर हवेली की 1 और दमन दीव की एक सीट बीजेपी ने जीती थी। इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने तीन सीटें जीती थी और एलजेपी एक सीट जीतने में कामयाब रही थी।