पिछले दिनों वीरता और साहस के नाम पर भारत को अपना एक रियल हीरो मिला. इस हीरो का नाम है विंग कमांडर अभिनंदन. पाकिस्तान के खिलाफ़ फूके गए बिगुल के सामने विंग कमांडर ने साहस की गजब मिसाल प्रस्तुत की. वहीं अब अपने देश के इस रियल हीरो को लेकर खबर सामने आई है कि जल्द ही इन्हें ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया जा सकता है.
ऐसी मिली है खबर
जी हां, खबर कुछ ऐसी है कि साहस की जीवित प्रतिमूर्ति विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को युद्धकालीन वीरता पुरस्कार वीर चक्र से सम्मानित किया जा सकता है. इस पुरस्कार के लिए खुद भारतीय वायुसेना ने सिफारिश की है. यहां आपको याद दिलाते चलें कि अभिनंदन ने हवाई मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. इसके बाद भारत का ये हीरो अपना सीना चौड़ा करते हुए पूरे सम्मान के साथ अपनी सरहद पर उसी शान के साथ वापस भी लौटा.
की गई है सिफारिश
वैसे विंग कमांडर अभिनंदन के साथ ही साथ मिराज 2000 उड़ाने वाले उन 12 पायलटों को वीरता के प्रदर्शन के लिए वायु सेना मेडल दिए जाने की सिफारिश की गई है. इन पायलटों ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए थे. इस बात की जानकारी सरकारी सूत्रों की ओर से दी गई है. इस क्रम में यहां आपको बताते चलें कि परमवीर चक्र और महावीर चक्र के बाद वीर चक्र तीसरा सबसे बड़ा शौर्य पुरस्कार है.
किया गया है तबादल
बताते चलें कि भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का श्रीनगर एयर बेस से तबादला कर दिया है. एएनआई से मिली खबर को मानें तो इसके पीछे उनकी सुरक्षा का हवाला दिया जा रहा है. इसके तहत अभिनंदन को वेस्टर्न सेक्टर के एक महत्वपूर्ण एयरबेस पर भेजा गया है. वहीं अब अगर विंग कमांडर को वीर चक्र से सम्मानित किया जाता है तो ये उनके साथ ही साथ पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व की बात होगी.