रायपुर के महापौर एवं कांग्रेस के युवा लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने पश्चिम विधानसभा में पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के साथ किया सघन जनसंपर्क लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे लगातार हर पल, गली गली सभी विधानसभा में ,वार्डों में लगातार कर रहे हैं सघन जनसंपर्क आज इसी कड़ी में पश्चिम विधानसभा में प्रमोद दुबे के द्वारा विकास उपाध्याय के साथ किया गया सघन जनसंपर्क पश्चिम विधानसभा की जनता एवं कार्यकर्ताओं में दिखा जोश एवं उत्साह चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पर प्रमोद दुबे का एवं विकास उपाध्याय का किया जोशीला स्वागत महिलाओं एवं युवा वर्ग में भी दिखा जोश एवं उत्साह प्रमोद दुबे ने सर्वप्रथम पश्चिम विधानसभा में खमतराई वार्ड से मंदिर में पूजा पाठ कर खमतराई से जनसंपर्क की करी शुरुआत खमतराई, श्रीनगर ,गुढ़ियारी, हनुमान मंदिर, पड़ाव, शुक्रवारी बाजार, मिनीमाता चौक, ओशो भवन ,आंबेडकर चौक, पहाड़ी चौक ,सियान सदन, दुर्गा चौक, अशोकनगर, विकास नगर, भवानी नगर, कोटा ,राम दरबार, रामनगर ,कर्मा चौक, गोकुल नगर,कबीर चौक, रामसागर पारा वार्ड में लगातार पश्चिम विधानसभा की सभी वार्डों में सुबह 7:00 बजे से मंदिर में पूजा पाठ कर सघन जनसंपर्क की किए ,फूल माला के साथ किया गया प्रमोद दुबे का जोशीला स्वागत प्रमोद दुबे ने जनसंपर्क करते हुए सभा को संबोधित करते हुए, भ्रमण करते हुए कहा कि मैं लगातार आप लोगों के बीच में आता रहा हूं और आगे भी इसी तरह आपके बीच में आपके साथ आपके सुख-दुख में हर पल हर वक्त खड़ा रहूंगा यह चुनाव प्रमोद दुबे नहीं बल्कि रायपुर की जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ता, यह चुनाव खुद लड़ रहे हैं मैं नहीं आप सब प्रमोद दुबे हैं आप लोगों का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है और आगे भी इसी तरह आशीर्वाद बना रहेगा आपका और हमारा संबंध एक परिवार का संबंध है प्रमोद दुबे,विकास उपाध्याय ने कभी कोई चुनाव मैं लड़ रहा हूं यह सोचकर नहीं लड़ा बल्कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता एवं सिपाही रायपुर की जनता यह चुनाव लड़ रही है जिस का आशीर्वाद है, जिसका फल है आज उसी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में पश्चिम विधानसभा में एक धन कुबेर के सामने सामान्य परिवार का मध्यम वर्गीय परिवार का सदस्य विकास उपाध्याय ने इतने बड़े बीजेपी के प्रत्याशी को पटखनी देकर जीत दर्ज की है और यह सब आप लोगों के सहयोग से ही संभव हुआ है मैंने पार्षद रहते हुए, महापौर रहते हुए ,मेरी जो नैतिक कर्तव्य था उसे मैंने बखूबी ईमानदारी से पूरा किया है और आगे भी करूंगा कांग्रेस के राज में कभी किसी गरीब इंसान का मकान ना टूटा है ना टूटेगा, कांग्रेस ने गरीबों को पट्टा देकर बसा ने का काम किया है चाहे वह इंदिरा गांधी हो ,लाल बहादुर शास्त्री हो, मनमोहन सिंह की सरकार हो या सोनिया गांधी सभी ने ,कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों का ध्यान रखा है और आज हमारे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 20% गरीब परिवार के लिए ₹6000 महीना और ₹72000 सालाना देने का घोषणा किए हैं इसके साथ ही कांग्रेस ने यह भी घोषणा की है कि अगर आप के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनती है तो बच्चों की पढ़ाई पहली से बारहवीं तक पूरी तरह निशुल्क रहेगी आपके आशीर्वाद से आज एक सामान्य कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा की टिकट दी है मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप के आशीर्वाद से मुझे विजय अवश्य प्राप्त होगी पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि आज सुबह 7:00 बजे से लगातार रात तक सघन जनसंपर्क किया गया मंदिर में पूजा पाठ कर भगवान का आशीर्वाद लेकर जनता के बीच जाकर जनता से मिलकर जीत का आशीर्वाद लिए जगह जगह पर चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा जनता के द्वारा ,भरी धूप में भी जनता ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे का किया जोशीला स्वागत विकास उपाध्याय ने बताया कि खमतराई से शुरू कर श्री नगर ,गुढ़ियारी, जनता कॉलोनी, अशोक नगर, विकास नगर, भवानी नगर ,रामनगर, रामसागर पारा, समता कॉलोनी मैं सघन जनसंपर्क किया गया विकास उपाध्याय ने बताया कि रायपुर के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे आप और हम सब की तरह एक मध्यमवर्गीय परिवार से है आपके आशीर्वाद से ही दो बार पार्षद बने एवं अभी वर्तमान में रायपुर के महापौर है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आप सब के आशीर्वाद से प्रमोद दुबे पर भरोसा किया है एक छोटे से कार्यकर्ताओं को एक सांसद की टिकट दीया है कांग्रेस का वादा जो कहती है उसे करती है कांग्रेस ने वादा किया था कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का कर्जा माफ एवं बिजली बिल हाफ किया जाएगा और अपने उस वादे को कांग्रेस ने पूरा किया और अगले महीने से कांग्रेस पार्टी प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड धारकों को 35 किलो चावल देगी इसके साथ ही निराश्रित पेंशन जो कल तक ₹300 मिलता था वह अब ₹1000 मिलेगा इसके साथ ही राहुल गांधी ने वादा किया है कि जिस परिवार की इनकम ₹12000 से कम है उस परिवार को ₹6000 महीना ₹72000 सालाना महिला के खाते में डाले जाएंगे जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण आराम से कर सके एवं अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकें इसके साथ ही एक आम आदमी को सुविधा क्या चाहिए रोटी कपड़ा और मकान और यह तीनों कांग्रेस पार्टी देने का काम शुरू से करती आ रही है चाहे इंदिरा गांधी द्वारा पट्टा देने का अधिकार हो, या राजीव गांधी द्वारा शिक्षा का अधिकार हो और अब राहुल गांधी ने न्याय का अधिकार देकर प्रत्येक परिवार को संबल बनाने का निर्णय लिया है बीजेपी पार्टी एक भ्रष्ट और जुमलेबाज सरकार है जो कहती कुछ और है करती कुछ और है पिछले 5 साल के वादे बीजेपी के सरकार ने अब तक पूरे नहीं किए और नए वादों की घोषणा कर दी ना लोगों को रोजगार मिला ,ना राममंदिर बना ना विदेशों से काला धन वापस आया अपितु रमन सिंह और उनके दामाद पुनीत गुप्ता ने 50 करोड़ का गमन करके फरार हो गया तो साथियों आप सबसे निवेदन है कि 23 अप्रेल को होने वाले मतदान पर कांग्रेस पार्टी को प्रमोद दुबे को अधिक मतों से विजय बनाकर दिल्ली भेजें जिससे राहुल गांधी के हाथों को मजबूत कर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बने आज के इस कार्यक्रम में पार्षद ,पूर्व पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष ,जोन अध्यक्ष ,सेक्टर अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष ,आम जनता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ एवं पदाधिकारी समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।