Home समाचार राहुल की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय समुचित कार्रवाई करेगा : रक्षा...

राहुल की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय समुचित कार्रवाई करेगा : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

40
0

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक और उन पर लेजर बीम डाले जाने की शिकायत पर कहा कि गृह मंत्रालय इस पर समुचित कार्रवाई करेगा। भाजपा की वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस की राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था में चूक की शिकायत के बारे में पूछने पर कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय समुचित कार्रवाई करेगा। कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं ने अमेठी में राहुल गांधी के नामांकन के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखकर केंद्र से जांच कराने को कहा है। पत्र में कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा से संबंधित प्रोटोकोल को सख्ती से पालन कराए जाने की भी मांग की है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने पत्र में कहा है कि नामांकन दाखिल करने के बाद जिस समय राहुल गांधी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उस समय उनके सिर के हिस्से पर हरे रंग की लेजर बीम कई बार डाली गई थी। सीतारमण ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर एक बजे तक करीब 35 फीसदी मतदान हुआ है। कुछ इलाकों में यह आंकड़ा 44 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कुछ स्थानों को छोड़कर बाकी सभी जगह मतदान शांति पूर्ण रूप से चल रहा है। कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं। मतदान की रफ्तार से पार्टी में उत्साह है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भाजपा एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को अच्छी बढ़त हासिल होगी।