रानीतराई
क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। गुरुवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात औसर में शुभम यादव के घर में चोरी हो गई है। चोरों ने यहां से 30 हजार रुपये नगद सहित सोने व चांदी के जेवर व घरेलू सामान पार कर दिए। चोरी गए सामानों की कुल कीमत एक लाख रुपये आंकी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। गुरुवार रात औसर में चोरी गए जेवरों व सामानों की कीमत पुलिस द्वारा आंकी जा रही है। जिस समय चोरी की गई उस समय घर में कोई नहीं थे। सुबह जानकारी होने पर इसकी सूचना थाने में दी गई। चोरों ने मुख्य दरवाजा तोड़कर चोरी की है। रानीतराई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिछले कुछ माह पहले रनीतराई रंग कठेरा में चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस विभाग के निष्क्रिय होने के कारण चोरों को हौसले बुलंद है। रानीतराई थाना अंतर्गत दो माह पूर्व उत्तरा साहू ग्राम रानीतराई के घर हुई चोरी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। क्षेत्र में अवैध कार्यो पर अंकुश नहीं लगने से नाबालिग नशे, चोरी व बुरे काम करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। उत्तरा साहू ने बताया कि आरोपी द्वारा चोरी करना कबूलने के बाद भी उन्हें खुली छूट देने से अपराधी और पुलिस के बीच मिलीभगत की बू आती है। भाजपा नेता तेजराम साहू ने बताया कि हालर मिल में भी चोरी की गई थी। इसको पकड़ने में पुलिस अब तक असफल रही है।