रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 14580 टीचर्स की भर्ती के लिए के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार लेक्चरर लेक्चरर, शिक्षक, असिस्टेंट टीचर और एक्सर्साइज टीचर के कुल 14580 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। चयन प्रक्रिया 26 मार्च 2019 से शुरू हो गई है। ऐसे आवेदन जो स्नातक हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वे व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 25 अप्रैल 2019
कुल पदों की संख्या – 14,580
लेक्चरर (E & T कैडर) – 3177
शिक्षक (E & T कैडर) – 4696
अंग्रेजी मीडियम शिक्षक (E कैडर) – 456
एक्सर्साइज टीचर (E & T कैडर) – 745
असिस्टेंट टीचर (E & T कैडर) – 4000
असिस्टेंट टीचर साइंस लैब (E & T कैडर) – 1200
असिस्टेंट टीचर इंग्लिश (E कैडर) – 306
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या बी.एड या समकक्ष होना चाहिए।
उम्र सीमा
18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य