रायपुर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा तक की परीक्षा की समय सारिणी बदल दी गई है। अब परीक्षा चार से नौ अप्रैल तक चलेगी। समय सुबह आठ से दस बजे तक होगा। पहली से पांचवीं तक की समय सारिणी इस प्रकार है- चार अप्रैल को अंग्रेजी, पांच अप्रैल को हिन्दी, आठ अप्रैल को गणित और नौ अप्रैल को पर्यावरण की परीक्षा होगी। छठवीं से आठवीं तक की परीक्षा चार से 16 अप्रैल तक चलेगी। समय सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक होगा। चार अप्रैल को अंग्रेजी, पांच अप्रैल को हिन्दी, आठ अप्रैल को गणित, नौ अप्रैल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ,15 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान और 16 अप्रैल को संस्कृत की परीक्षा होगी। गौरतलब है कि इस साल एससीईआरटी ने पहली से लेकर आठवीं तक की परीक्षाओं के लिए पर्चा तैयार किया है। राज्य स्तर की एक साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी।