रायपुर। रायपुर नगर निगम के अफसरों और ठेकेदारों की सांठ-गांठ से सड़कों का बुराहाल हो रहा है। ननि में अफसरों और ठेकेदारों की मिलीभगत साफ नजर आ रही है। बता दें कि रायपुर नगर निगम के ठेकेदार पहले सड़क बनाते हैं फिर नाली या पाइप लाइन बिछाने के नाम पर गड्ढा खोद देते हैं। जिससे राज्य सरकार को करोड़ों का चूना तो लगता ही है साथ ही आम लोगों को बिना प्लानिंग के किए गए कामों के चलते भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, जिससे सड़कों का बुरा हाल हो रहा। वहीं सड़क खराब होने पर दोबारा पेच वर्क किया जाता है। जिससे मोटी कमाई हो जाती है।
ग्लिब्स टीम ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र का पड़ताल किया तो देखा कि शहर में पानी के पाइप लाइन डालने के नाम पर अच्छी खासी सड़कों को बर्बाद किया जा रहा है। पूरे मामले को लेकर जब स्थानीय लोगों से पूछा गया तो उन्होंने अफसरों और ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़कों का बुरा हाल करने में निगम के अधिकारी और ठेकेदारों की मिली भगत है। इसी के चलते बगैर प्लानिंग शहर में काम किया जाता है। टीम ने शहर के गुढ़ियारी, श्रीनगर और शंकर नगर समेत सभी इलाकों का पड़ताल किया जहां पाया कि पहले सड़क बनाया गया फिर पानी की पाइप लाइन और नाली बनाने के नाम पर अच्छी खासी सड़कों को बर्बाद किया गया है। ग्लिब्स टीम ने पूरे मामले को लेकर निगमायुक्त शिव अनंत तायल से बात किया तो उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कराएंगे और निगम अफसरों को प्लानिंग से काम करने की हिदायत देंगे।