लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान के बाद एक ओर जहां मुख्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है, वही दूसरी ओर चुनावी ड्यूटी में लगे सुरक्षा बल, कर्मचारियों और चुनाव की सामग्री पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बसों और ट्रकों का अधिग्रहण करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीट के लिए तीन चरणों में चुनाव होने है। इन चुनाव के लिए प्रदेश में सुरक्षा बल, चुनाव सामग्री एवं कर्मचारियों को पहुंचाने के लिए अभी से बस, ट्रक व अन्य वाहनों का अधिग्रहण करने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। राजधानी रायपुर में भी लोकसभा चुनाव के लिए बसों और ट्रकों का अधिग्रहण किया जा रहा है। अब तक 20 से अधिक बसें व ट्रकों का अधिग्रहण किया जा चुका है। ये सिलसिला अभी जारी रहेगा। जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आयेंगे वैसे-वैसे वाहनों का अधिग्रहण की कार्यवाही तेज की जाएगी।