कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 15 मार्च को छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रायपुर में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया है। इसमें राहुल गांधी के शामिल होने की सम्भावना है। हालांकि, कांग्रेस ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के आने की खबर है। लेकिन अभी तक दिल्ली से हरी झंडी नहीं मिली है। प्रदेश कांग्रेस के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार के आयुष्मान भारत की जगह छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू करने की योजना तैयार की है। इस रिपोर्ट को राहुल को सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणापत्र में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का वादा किया था। सरकार गठन के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के नेतृत्व में विभाग के अफसरों की एक टीम इसका अध्ययन करने थाईलैंड भी गई थी। लेकिन टीम वहां से क्या सीखकर आई, यह अभी तक गोपनीय है। बहरहाल राहुल के आगमन को सियासी नजरिए से ही देखा जा रहा है।