राजस्थान में स्कूल के बच्चे जल्द ही भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी की कहानी पढ़ेंगे.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि स्कूल के पाठ्यक्रम में अभिनंदन की कहानी को जोड़ा जाएगा.
उनका कहना है कि सरकार अभिनंदन के सम्मान में ऐसा कर रही है. उन्होंने पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए दो समितियों का गठन भी किया है.
विंग कमांडर अभिनंदन 27 फ़रवरी को पाकिस्तान के भारतीय सीमा में हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई में मिग-21 बायसन उड़ाते हुए पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के इलाके में गिर गए थे. बाद में पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था और फिर एक मार्च को भारत को सौंप दिया था.