अलगाववादी नेता और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। खबरों के मुताबिक, यासीन मलिक के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस कानून के कहत मलिक को 2 साल तक के लिए जेल में रखा जा सकता है।
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद यासीन मलिक की सुरक्षा छीन ली गई थी, साथ ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था।