Home लाइफस्टाइल कभी जरूरत भी नहीं पड़ेगी परफ्यूम की, नहाने के पानी में मिलाएं...

कभी जरूरत भी नहीं पड़ेगी परफ्यूम की, नहाने के पानी में मिलाएं ये खास चीजें

114
0

इस फैशनेबल समय में हर कोई अपने लुक को खूबसूरत रखना चाहता है जिससे वह हर मौके पर सुंदर नजर आ सके ऐसे में हर कोई अपनी दिन की शुरूवात सुबह के समय नहाने से करते है जिससे दिन भर फे्रश रहा जा सके पर क्या आप जानते है नहाने के समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है खुशबुदार और आपके स्किन टोन के हिसाब वाले साबूने से नहाने से शरीर महक उठता है उसी तरह दिन भर शरीर को फ्रेश रखना चाहते है तो आप नहाने के पानी में कुछ प्राकृतिक चीजों को मिला सकते है जिससे जिससे आपके शरीर से दिनभर ही महक आती रहेगी आइए जानते है

अगर आप अपने शरीर से खुशबुदार महक चाहते है तो आप नहाते समय जल्दबाजी ना करें ऐसे में समर मौसम शुरू हो गया है इस मौसम में मोगरा के फूल बाजार में आसानी से मिल जाते हैं जो आपको ठंडक पहुंचाने का काम करते है इससे आपकी त्वचा पर एक भावमय प्रभाव डालते हैं अगर आप महक चाहते है तो आप नहाने के पानी में मोगरे के फूल डालें जिससे आपको अच्छा महसूस होगा

इसी तरह नहाने के पानी में अगर आप नींबू का इस्तेमाल करेंगे तो इससे स्किन से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम भी दूर होगी नहाते समय नींबू के इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को एक अच्छी खुशबू देने में मदद करता है, साथ ही यह आपको साफ भी रखता है ऐसे में आप 5 मिनट के लिए इस तरह से नहाने से आप पूरा दिन ठंडा और खुशबूदार महसूस कर सकते है

अक्सर गर्मी के मौसम में स्किन का इ्राई होने की शिकायत होने लगती है ऐसे में आप अपनी त्वचा को हल्का मॉइश्चराइज करने के लिए पानी में कुछ बूंदें चंदन के तेल की डालना न भूलें जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, गर्मियों की धूप से बचाने के लिए यह बेहतर विकल्प भी माना गया है इसके इस्तेमाल से शरीर से कभी भी बदबू नहीं आएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here