Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : दीक्षांत समारोह में बोले सीएम भूपेश-युवाओं के रोजगार के लिए...

छत्तीसगढ़ : दीक्षांत समारोह में बोले सीएम भूपेश-युवाओं के रोजगार के लिए लगाए जाएंगे फूड प्रोसेसिंग युनिट

54
0

 पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में सोमवार को 24वां दीक्षांत समारोह मनाया गया। समारोह पंडित दिनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व राज्यपाल और गांधीजी के प्रपौत्र गोपाल कृष्ण गांधी मौजूद रहे। साथ ही विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि दीक्षांत समारोह में 105 गोल्ड मेडल और 340 पीएचडी की उपाधि दी गई। डिग्री लेने वालों में युवाओं के साथ-साथ उम्रदराज भी शामिल रहे। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की बेटियां बहुत आगे बढ़ गई हैं वहीं पुरुषों के लिए चिंता का विषय है, इसलिए वे आगे बढ़ें।

रोजगार के विषय में बोलते हुए कहा कि प्लांट लगाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराई जाएगी। पूरे प्रदेश में फूड पार्क लगाए जाएंगे जिससे रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। साथ ही औषधी निर्माण के लिए प्लांट लगाए जाएंगे। गोपाल कृष्ण गांधी ने कहा कि 50 प्रतिशत महिलाएं जब शिक्षा के क्षेत्र में है तो सदन में भी 50 प्रतिशत महिलाएं होनी चाहिए। देश मे 36 प्रान्त है तो हम देश को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ कह सकते है। आतंकियों पर आंख तरेरते हुए भारत को अखंड करने से बाज आने की बातें भी कहा। अनेकता और विविधता हमारी पहचान है। युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने की सोच हमेशा जीवंत होना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को नई रोशनी मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here