Home छत्तीसगढ़ ‘पाकिस्तानियों को केवल मैं ही दिख रहा हूं, मानवता के लिए खतरा...

‘पाकिस्तानियों को केवल मैं ही दिख रहा हूं, मानवता के लिए खतरा है यह मुल्क’, असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा हमला

21
0
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को प्रायोजित करने का लंबा इतिहास है और यह देश मानवता के लिए खतरा बन गया है। भारत के साथ टकराव में पाकिस्तान की ओर से खुद को इस्लामी देश के रूप में पेश करने पर उसे आड़े हाथों लेना जरूरी है।

हैदराबाद – ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद को प्रायोजित करने का लंबा इतिहास है और यह देश मानवता के लिए खतरा बन गया है। ओवैसी ने कहा कि सरकार की ओर से कई देशों के दौरे पर भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य के तौर पर यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए उनके संदेश का मूल मंत्र होगा। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की ओर से लंबे समय से निर्दोष नागरिकों की हत्या के बारे में दुनिया को बताना होगा।

युद्ध विराम की घोषणा पर क्या बोले ओवैसी?
पाकिस्तानी मीडिया में खुद को टारगेट किए जाने के सवाल पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तानियों ने इतना मुखर या सुंदर कोई और नहीं देखा। वे मुझे केवल भारत में देखते हैं। उन्हें मेरी बात सुनते रहना चाहिए। उनका ज्ञान बढ़ेगा और उनकी अज्ञानता दूर हो जाएगी। ओवैसी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है, मैं फिर से कहूंगा, हमारे प्रधानमंत्री को युद्ध विराम की घोषणा करनी चाहिए थी, न कि अमेरिकी राष्ट्रपति को। क्या आप जानते हैं कि अमेरिका के साथ पाकिस्तान का व्यापार केवल 10 बिलियन का है, जबकि भारत के लिए यह 150 बिलियन से अधिक है। क्या यह मजाक है?

अमेरिका गारंटी दे सकता है?
ओवैसी ने कहा कि क्या अमेरिका गारंटी दे सकता है कि पाकिस्तान अब हमारे खिलाफ आतंकी हमले नहीं करेगा? पाकिस्तान की सेना हमेशा भारत के साथ खिलवाड़ करेगी। हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे? आप पाकिस्तान के साथ कैसे व्यापार कर सकते हैं? वे भिखारी हैं। हम अमेरिका से केवल इतनी ही उम्मीद कर रहे हैं कि वे टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) को आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करें… टीआरएफ कुछ और नहीं बल्कि लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तान प्रायोजित समूह है।
भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का काफी दंश झेला
हैदराबाद के सांसद ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का काफी दंश झेला है। हम सभी ने जिया-उल-हक के समय से लोगों का कत्लेआम देखा है। हालांकि, ओवैसी ने कहा कि सरकार ने अभी तक उन्हें कूटनीतिक मुहिम के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। लोकसभा सदस्य ओवैसी ने कहा कि भारत के साथ टकराव में पाकिस्तान की ओर से खुद को इस्लामी देश के रूप में पेश करने पर उसे आड़े हाथों लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह बकवास है। भारत में करीब 20 करोड़ मुसलमान रहते हैं। यह भी बताना जरूरी है।
भारत को पाकिस्तान की चाल समझ लेनी चाहिए
ओवैसी ने कहा कि भारत को अस्थिर करना, सांप्रदायिक विभाजन को उकसाना और देश के आर्थिक उत्थान को रोकना पाकिस्तान की अलिखित विचारधारा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह हमेशा से पाकिस्तानी ‘डीप स्टेट’ और उसकी सेना का मकसद रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान की चाल बहुत पहले ही समझ लेनी चाहिए थी, जब उसने 1947 में अपनी आजादी के बाद जम्मू कश्मीर में कबायली घुसपैठियों को भेजा था।

पाकिस्तान मानवता के लिए खतरा
उन्होंने कहा कि वे यह तमाशा तब से कर रहे हैं। वे कल भी ऐसा करते रहेंगे और रुकने वाले नहीं हैं। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को हथियार, प्रशिक्षण और वित्तीय मदद देकर पाकिस्तान मानवता के लिए खतरा बन गया है।NBT