Home देश गांव में पहरा देती रही पुलिस और खेत में हो गया ‘मिलन...

गांव में पहरा देती रही पुलिस और खेत में हो गया ‘मिलन समारोह’, एक नहीं… 5 बालिका बनीं वधू

24
0

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटडी गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पुलिस की सख्ती के बावजूद, यहां 5 नाबालिग लड़कियों की शादी करा दी गई। यह शादियां चोरी-छिपे खेतों में की गईं। प्रशासन और पुलिस बाल विवाह रोकने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन परिवार वाले खेत में शादी करने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

SHO की शिकायत पर मामला दर्ज

कोटडी थाने के SHO ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गोपाल पुत्र भैंरू गाडरी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़कियों में से 4 गोपाल की बेटियां हैं और एक उसकी भांजी है। सदर थाने के हेड कांस्टेबल जय प्रकाश शर्मा इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह शिकायत कोटडी थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने दर्ज कराई है। शिकायत में नाबालिग जोड़ों के मंदिर में धोक लगाने की बात कही गई है।

गोकलपुरा गांव के कहने वाले पांच जोड़े

कोटडी पुलिस की रिपोर्ट और शुरुआती जांच से पता चला है कि सभी पांच जोड़े गोकलपुरा गांव के हैं। मामले की जांच जारी है। हेड कांस्टेबल जय प्रकाश शर्मा का कहना है कि बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है। प्रशासन और सामाजिक संगठनों को मिलकर इस समस्या पर काम करना होगा, ताकि बाल विवाह जैसी बुरी प्रथा को रोका जा सके।nbt