भारत से बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान के सुर बदले हुए दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान को शांतिप्रिय देश बताया है। उन्होंने पहली बार कबूल किया कि भारत ने उनके रणनीतिक एयरबेस नूर खान को मिसाइल से निशाना बनाया था।
इस्लामाबाद – भारत के हाथों जमकर पिटने के बाद अब पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब शांति की बात करने लगे हैं। शहबाज शरीफ ने अब पाकिस्तान को शांति चाहने वाला देश बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है लेकिन वह अपनी रक्षा के लिए उचित जवाब देने का अधिकार रखता है। शुक्रवार को पाकिस्तान की सेना के सम्मान में यौम-ए-तशक्कुर (धन्यवाद दिवस) मनाए जाने के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की है। इस दौरान उन्होंने भारत की मिसाइलों के पाकिस्तानी सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की बात भी कबूली। भारत और पाकिस्तान ने चार दिनों तक सैन्य टकराव के दौरान सीमा पार एक दूसरे पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए थे, जिसके बाद 10 मई को दोनों पक्षों में संघर्ष विराम पर सहमति बनी थी।
पाकिस्तान को बताया शांतिपूर्ण देश
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, इस्लामाबाद और प्रांतीय राजधानियों में यौम-ए-तशकूर को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए देश भर में रैलियां आयोजित की गईं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मौके पर इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान भारत के सात सैन्य टकराव का जिक्र करते हुए शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण देश है, लेकिन वह बचाव में जवाब देने का अधिकार रखता है।
शहबाज ने कबूली नूर खान पर हमले की बात
इस दौरान शहबाज शरीफ ने कबूल किया कि भारत ने उसके सबसे रणनीतिक एयरबेस नूर खान पर हमला किया था। उन्होंने कहा, ‘9-10 (मई) की दरमियानी रात सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने मुझे सिक्योर फोन पर मुझे बताया कि भारत ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल अभी लॉन्च किए हैं। एक नूर खान एयरपोर्ट पर गिरा है और कुछ दूसरे इलाकों पर गिरे हैं।’
9-10 मई की रात क्या हुआ था?
7 मई की सुबह भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने अगली दो रातों तक लगातार भारत के सैन्य अड्डों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और मिसाइल से हमले किए, जिसे भारतीय रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया। इसके बाद भारतीय बलों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ने का फैसला किया और पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया। इसमें सबसे अहम एयरबेस नूर खान (चकलाला) एयरबेस था। नूर खान एयरबेस रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके पास ही स्थित इस्लामाबाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का आवास और अहम रणनीतिक ऑफिस है।