जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान औ PoK में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। जिसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है। वहीं, अब भारत सरकार ने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर में उन्होंने 5 आतंकवादियों को मार गिराया है। सरकार ने उन आतंकियों के नाम भी सार्वजनिक किए हैं।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के साले हाफिज मोहम्मद जमील और मोहम्मद यूसुफ अजहर उन पांच आतंकवादियों में शामिल थे, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी स्थलों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर नामक इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों को निशाना बनाया गया था। मिसाइलों का उपयोग करके किए गए ये हमले पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किए गए थे।
भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया
भारत ने जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया था उनमें से पांच पीओके में थे (मुजफ्फराबाद और कोटली में दो-दो स्थल और भीमबेर में एक), और चार पाकिस्तान में थे (सियालकोट में दो, मुरीदके और बहावलपुर में एक-एक)। जिन नौ स्थानों को निशाना बनाया गया, उनमें लाहौर के पास मुरीदके में मरकज़ तैयबा था, जो लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय था, जहां 26/11 के आतंकवादी अजमल कसाब और लश्कर स्काउट डेविड कोलमैन हेडली को प्रशिक्षित किया गया था। इसके साथ ही निशाना बनाए गए अन्य स्थानों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद मरकज़ सुभानल्लाह, सियालकोट में सरजल, सियालकोट में महमोना जोया, मुजफ्फराबाद में सवाई नाला, मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल, कोटली में गुलपुर, कोटली में अब्बास और भिम्बर थे।
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए ये आतंकवादी
वहीं, जिन आतंकियों को इसमें मारा गया उनके नाम हैं- मुदस्सर खादियान खास, उर्फ मुदस्सर, उर्फ अबू जुंदाल, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ घोसी साहब, खालिद उर्फ अबू अकाशा और मोहम्मद हसन खान।