Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद – सरकारी जमीन पर बन रहे मकान पर चला बुलडोजर

गरियाबंद – सरकारी जमीन पर बन रहे मकान पर चला बुलडोजर

18
0

खबरदार ! सरकारी जमीन पर बने मकानों पर चला  बुलडोजर

मैनपुर – विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के केंद्र बिंदु माने जाने वाली ग्राम शोभा में आज 8 मई गुरुवार को तहसीलदार मैनपुर की मौजूदगी में शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध तरीके से मकान बनाने वाले दो ग्रामीण के निर्माणाधीन मकान पर सुबह 10:00 के आसपास बुलडोजर चला कर कब्जा मुक्त कराया गया।वही एक ग्रामीण के बाड़ी को भी कब्जा मुक्त कराया ज्ञात हो,कि पक्की सड़क किनारे खाद्यान्न सोसायटी शोभा के समीप डिकेश पिता जनक जाति गोड़ द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 60 रकबा 2.90 हेक्टेयर के भाग 10 गुणा 12 मीटर पर अवैध तरीके से बेजा कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था। जिसको न्यायालय तहसीलदार मैनपुर के द्वारा बेजा कब्जा हटाने आदेश उपरांत सात दिवस का समय सीमा दिये जाने के बाद भी कब्जा हटाने की कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कारण आज तड़के सुबह 10:00 बजे के आसपास निर्माणाधीन मकान पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया।वही लंबित प्रकरण मे लाल सिंह मरकाम पिता अवध राम मरकाम जो शासकीय भूमि में कब्जा कर मकान बनाने के लिए फाउंडेशन तैयार किया था वहा भी बुलडोजर चला वही ग्राम शोभा के ही रामजी सेन पिता रोमनाथ सेन जो शासकीय भूमि पर कब्जा कर बाड़ी को तार से घेरा डाला था उसे भी कब्जा मुक्त कराया गया। लाल सिंह एवं रामजी सेन ने कहा कि आज तारीख मे हमें कोई लिखित में सूचनार्थ नहीं किया गया था।