बिलासपुर – नगर निगम प्रशासन ने शहर में यातायात को सुगम बनाने और अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को विकास भवन में निगम आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में पहली बार ठेला मालिकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें तय किया गया कि 18 मई के बाद यदि कोई ठेला सड़क, फुटपाथ या नाले के ऊपर पाया गया, तो उसे तुरंत जब्त कर लिया जाएगा और वापस नहीं किया जाएगा। साथ ही, ऐसे ठेला चालकों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।
ठेला व्यवसायियों ने बैठक में निगम प्रशासन से 10 दिन का समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें 18 मई तक का दिया गया है। निगम आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इसके बाद शहर में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ठेले नहीं दिखने चाहिए। बैठक में यह भी सामने आया कि शहर में कई ऐसे ठेला मालिक हैं जो किराए पर ठेले देकर खुद जिम्मेदारी से बच जाते हैं। निगम ने ऐसे मालिकों को चेतावनी दी है कि वे किराए पर ठेला देने से पहले उपयोगकर्ता की जानकारी लें और यह सुनिश्चित करें कि ठेला सड़क, फुटपाथ या नाले पर नहीं लगे।
निगम प्रशासन 19 मई से सख्ती से कार्रवाई शुरू करेगा। इस बैठक में उपायुक्त सती कुमार यादव, बाजार शाखा प्रभारी अनिल सिंह समेत कई ठेला व्यवसायी और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद थे। निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि अब अतिक्रमण को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।