Home देश पाकिस्तान में बौखलाहट, LoC पर की रातभर जमकर की फायरिंग, तीन निर्दोष...

पाकिस्तान में बौखलाहट, LoC पर की रातभर जमकर की फायरिंग, तीन निर्दोष की मौत, 10 घायल, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

26
0

श्रीनगर – भारत ने जब पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले किए उसके बाद पाकिस्तान ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर देर रात भारी गोलाबारी की।

इस्लामाबाद द्वारा यह स्वीकार किए जाने के कुछ ही घंटों बाद कि भारतीय मिसाइल हमलों ने उसके क्षेत्र में तीन स्थानों को निशाना बनाया और नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी शुरू हो गई। इससे पहले, देर रात के बाद ही भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।

नौ ठिकानों को बनाया निशाना 

भारत ने कुल मिलाकर नौ ठिकानों को निशाना बनाया। बयान में कहा गया, “हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुलीमापी और गैर-बढ़ाने वाली प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों का चयन करने और उन ठिकानों पर हमले के तरीके में काफी संयम बरता है।” ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत ने कहा, “हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।”

पाकिस्तान की गोलीबारी में तीन निर्दोष की गई जान

सूत्रों ने मुताबिक 6 और 7 मई को देर रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकियों से लेकर तोपखाने तक मनमाने तरीके से गोलीबारी की गई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की भी जान चली गई है।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक महिला शामिल है, जिसका घर पुंछ के मनकोट इलाके में मोर्टार शेल की चपेट में आ गया था। उसकी 13 साल बेटी भी घायल हो गई है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में पुंछ के विभिन्न सेक्टरों प्रभावित हुए हैं। साथ ही नौ अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं, जिनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

स्कूल-कॉलेज बंद करने के दिए गए आदेश

अधिकारियों ने अलर्ट जारी करते हुए आदेश दिया है कि जम्मू क्षेत्र के 5 सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे। संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने एक्स को बताया, ‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, कठुआ, राजौरी, सांबा और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।’

आपको बता दें कि मनकोट के अलावा पुंछ में कृष्णा घाटी और शाहपुर सेक्टर, जम्मू क्षेत्र में राजौरी जिले में लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा और उत्तरी कश्मीर, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा के कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों में करनाह और उरी सेक्टरों में सीमा पार से भारी गोलाबारी की खबर है।