Home छत्तीसगढ़ रायपुर में 12वीं के छात्र ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर में 12वीं के छात्र ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

34
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ में दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित होने वाले हैं. इस बीच रायपुर में एक दर्दनाक वारदात हुई है. शहर के गोल बाजार इलाके में एक 12वीं के छात्र ने जानलेवा कदम उठा लिया. उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि छात्र पढ़ाई के प्रेशर में था. पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है.

रायपुर पुलिस की तफ्तीश जारी

 इस घटना को लेकर रायपुर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. गोल बाजार थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि गोल बाजार थाना अंतर्गत नयापारा के फूल चौक में मंगलवार की सुबह यह घटना घटी है. कक्षा 12वीं के एक छात्र प्रशांत साहू ने आत्महत्या कर ली.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई का प्रेशर था, जिसकी वजह से उसने इस तरह का कदम उठाया होगा. फिलहाल हम इस पूरे केस की जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा.- अर्चना धुरंधर, थाना प्रभारी, गोल बाजार रायपुर

पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा

 पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम होने के बाद छात्र की लाश को परिजनों को सौंपा है. पुलिस पूरे केस की जांच में जुट गई है. पूरी जांच होने के बाद ही इस घटना की असल वजह का पता चल सकेगा. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बोर्ड के एग्जाम होने के बाद बच्चों में तनाव और मन में कई तरह की शंका होती है. ऐसे में छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग बोर्ड के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग कर रही है. जिससे उनके अंदर से बोर्ड परीक्षा का भय खत्म हो सके.