Home छत्तीसगढ़ बीजापुर कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन, एक महिला नक्सली का शव बरामद, अब तक...

बीजापुर कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन, एक महिला नक्सली का शव बरामद, अब तक 4 माओवादी ढेर 

22
0

बीजापुर – बीजापुर में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर नक्सल ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन का यह 15वां दिन है. सोमवार को कर्रेगुटा नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. माओवादियों के खिलाफ इस अभियान में एक महिला नक्सली मारी गई है. महिला माओवादी के पास से एक थ्री नॉट थ्री रायफल मिली है.

कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन में कामयाबी

 कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन में फोर्स ने अब तक कुल 4 माओवादियों को मार गिराया है. आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस नक्सल ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ के फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. 24 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था. उसके बाद 5 मई को एक महिला नक्सली मारी गई है.

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाके में माओवादियों की तलाश के लिए कर्रेगुटा नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान अब तक 04 माओवादियों के शव को बरामद किया गया है. जिनमें 03 नक्सलियों के शव 24 अप्रैल को बरामद किए गए. एक नक्सली के शव को 5 मई को बरामद किया गया है. कठिन परिस्थितियों के बावजूद DRG, STF, COBRA, CRPF की संयुक्त टीम ऑपरेशन में जुटी हुई है. सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर

नक्सलियों के कई बंकर नष्ट:

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस नक्सल ऑपरेशन में अब तक सैकड़ों नक्सलियों के बंकर को नष्ट किया गया है. हजारो किलोग्राम विस्फोटक सामग्री मिली है. इसके साथ ही नक्सलियों के डंप किए गए राशन सामग्री और दैनिक उपयोग की चीजों को बरामद किया गया है. अब तक इस नक्सल ऑपरेशन में तीन जवान आईईडी विस्फोट में घायल हुए हैं. घायल जवानों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति में सुधार है.

“100 से ज्यादा हार्डकोर नक्सली मारे गए”

 बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि साल 2025 में अब तक कुल 129 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं. इन माओवादियों के शव को बरामद किया गया है. नक्सलियों के कब्जे से कई मॉर्डन हथियार भी बरामद किए गए हैं.