श्रीनगर – जम्मू कश्मीर के रामबन में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. चश्मा बैटरी इलाके से गुजर रही सेना की गाड़ी 700 मीटर खाई में गिर गई. प्रारंभिक सूचना के आधार पर बताया जा रहा इस हादसे में 3 जवान शहीद हो गए. राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जम्मू से श्रीनगर जा रहा था सेना का काफिला
रविवार को सेना का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. सुबह करीब 11 बजे काफिला के एक वाहन ने नियंत्रण खो दिया और खाई में जा गिरा. ये हादसा जम्मू-श्रीनगर हाईवे नंबर 44 पर हुआ. आर्मी, पुलिस और राज्य आपदा राहत दल (SDRF) की संयुक्त टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर राहत और बचाव कार्य कर रही है. शहीद जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में की गई है.
भूस्खलन के बाद से NH-44 पर यातायात बंद
शुक्रवार यानी 2 मई को भारी बारिश के बाद जम्मू कश्मीर के रामबन के ऊपरी इलाके में भारी बारिश हुई. इसके बाद भूस्खलन से नेशनल हाईवे नंबर 44 पर मलबा और कीचड़ आकर जमा हो गया. इसे हटाने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है. लोगों को हिदायत दी गई है कि जब तक रास्ता साफ ना हो जाए, सड़क उपयोग ना करें.