पंडित प्रदीप मिश्रा ने जयपुर में कहा कि लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहेगी, तभी वह सुरक्षित रह सकती हैं. उन्होंने कहा कि आज के समय में पहनावे की वजह से ही अपराध बढ़ रहे हैं.
जयपुर – मध्य प्रदेश के सिरोही वाले चर्चित कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके चलते वे विवादों के घेरे में आ गए हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा, “लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहेगी, तभी वह सुरक्षित रह सकती हैं क्योंकि आज के समय में पहनावे की वजह से ही अपराध बढ़ रहे हैं.”
प्रदीप मिश्रा का कहना है कि अगर तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगे तो पौधा मर जाता है. ऐसे ही लड़कियों की नाभि भी उनके शरीर की जड़ है. उसे ढककर रखना चाहिए. जितना ढका रहेगा, महिलाएं उतनी सुरक्षित बनी रहेंगी.
गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा जयपुर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा सुना रहे हैं. कथा के दूसरे दिन, शनिवार (3 मई) को उन्होंने यह बयान दिया.
‘स्त्रियां पुरुषों से कहती हैं गलत नजर मत रखो, उनका पहनावा गलत’- प्रदीप मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा के दौरान कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार अपराध रोक नहीं सकती, उसे केवल संस्कार ही रोक पाएंगे. प्रदीप मिश्रा ने चंचला देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह हमेशा अपने पति को यही समझाती थीं कि गलत काम मत करो, गलत नजर और गलत विचार मत रखो. आज के जमाने में हर महिला यही सीख दे रही है, लेकिन आज के जमाने में सबसे गलत स्त्रियों का पहनावा है.
‘बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार देने की जरूरत’- प्रदीप मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि पहले के समय में उम्र की चार अवस्थाएं थीं, लेकिन अब केवल बचपन और बुढ़ापा ही रह गया है. आज कल के बच्चे फोन देख-देखकर जवानी वाले काम अपने बचपन में ही कर ले रहे हैं. इसलिए सीधा बुढ़ापे में पहुंच रहे हैं. मां-बाप को चाहिए कि उन्हें श्रेष्ठ संस्कार दें.