शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती राहुल गांधी पर भड़क गए हैं. राहुल के एक बयान को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का ऐलान किया है.
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा कर दी है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि राहुल गांधी ने जब से लोकसभा में मनुस्मृति को लेकर बयान दिया है, तभी से सनातन धर्मी काफी आहत हैं.
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, राहुल को 3 महीने का समय दिया गया था कि वह अपने बयान का स्पष्टीकरण दें. मगर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और ना ही स्पष्टीकरण दिया गया. उन्होंने बीच में भी नोटिस भेजा गया. मगर कोई जवाब नहीं आया. इसी के साथ अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब हम राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की सार्वजनिक घोषणा करते हैं.
शंकराचार्य ने आगे कहा, मैं जनता के सामने साफ कहता हूं कि राहुल गांधी को आज से हिंदू नहीं माना जाए. हिंदू मंदिरों में राहुल गांधी के प्रवेश को वर्जित किया जाए. इस दौरान उन्होंने पंडितों-पुरोहितों से अपील भी की कि वह राहुल गांधी की मंदिरों में पूजा नहीं करवाए.