तेल अवीव – इजरायल में हड़कंप मच गया है. यमन के हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जो इजरायल के सबसे बड़े बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास जा गिरी. इजरायली सेना (IDF) ने मिसाइल को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रही. हमले में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ, और हवाई अड्डे पर उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं. शुक्रवार से अब तक हूतियों ने इजरायल पर चार मिसाइलें और दो ड्रोन दागे हैं. इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एरो-3 और थाड मिसाइल डिफेंस सिस्टम हमला रोकने में नाकाम रहे.
सुबह के सन्नाटे को चीरते हुए यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल के कारण इजरायल के मध्य में सायरन बजने लगे. IDF ने तुरंत अपने एयर डिफेंस तंत्र को सक्रिय किया, लेकिन कई इंटरसेप्टर मिसाइलों के बावजूद हूती का हमला नहीं रोका जा सका. मिसाइल बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास एक सड़क के करीब जंगल में गिरी. सर्विलांस कैमरे ने मिसाइल के गिरने का पल कैप्चर किया. जब मिसाइल धमाके के साथ जमीन से टकराई तो हवा में मिट्टी उछल गई. लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें दिख रहा है कि सड़कों पर मिट्टी गिरी पड़ी है.
हवाई अड्डा किया गया बंद