रायपुर – शनिवार की शाम दिनभर की गर्मी से रायपुर शहर को थोड़ी राहत मिली। शाम के वक्त घिरी घटाएं कुछ देर के लिए ही सही मगर बरसीं और पूरे शहर को भिगा दिया। बारिश तेज रही व करीब अचे घंटे तक हुई, मगर तेज बूंदे गिरती रहीं। रायपुर के तेलीबांधा, घड़ी चौक, जय स्तंभ चौक, बोरियाखुर्द, डीडी नगर, टाटीबंध जैसे इलाकों में गलियां सड़कें पूरी तरह से भीग चुकी है । शाम के वक्त 3.30 बजे के बाद लोग पूरी तरह से सराबोर नजर आए।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 घंटों में तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के 26 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
शनिवार को छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहा। सरगुजा में दिन का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। तो वहीं जगदलपुर में तापमान 34.2 , बिलासपुर में 41.6, रायपुर में 40.5, दुर्ग में 40.02, और राजनांदगांव में 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया हैं। रविवार को सरगुजा में दिन के वक्त गर्मी रही, शाम होते-होते मौसम सुहाना हुआ और गर्मी से लोगों को राहत मिली, रात में हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी (50-60 KMPH की स्पीड से) और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है।