Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय आज छत्तीसगढ़ के पहले AI डाटा सेंटर का करेंगे भूमिपूजन

मुख्यमंत्री साय आज छत्तीसगढ़ के पहले AI डाटा सेंटर का करेंगे भूमिपूजन

15
0

रायपुर – छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए नवा रायपुर में राज्य का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क बनाने का फैसला लिया है।
इस अत्याधुनिक पार्क का भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज करेंगे। उनके साथ उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

अटल नगर में बनेगा छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क

यह डाटा सेंटर पार्क अटल नगर  नवा रायपुर के सेक्टर-22 में स्थित सीबीडी रेलवे स्टेशन  के पास बनाया जाएगा। इसकी कुल लागत 1000 करोड़ रुपये है और यह करीब 13.5 एकड़ में फैला होगा। इसमें 2.7 हेक्टेयर जमीन को विशेष आर्थिक क्षेत् के रूप में विकसित किया जाएगा।

रोजगार, निवेश और तकनीक के लिए खुलेंगे नए रास्ते

सरकार का मानना है कि इस परियोजना से न सिर्फ छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि एआई आधारित स्टार्टअप्स और बड़ी टेक कंपनियों को भी आकर्षण मिलेगा। रैस बैंक डाटा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड  इस पार्क के निर्माण और संचालन का जिम्मा संभालेगा।

क्यों जरूरी है एआई डाटा सेंटर?

एआई की ताकत डाटा पर निर्भर होती है। एआई मॉडल्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल और डाटा माइनिंग जैसी तकनीकों पर काम करते हैं, जिसके लिए उच्च ऊर्जा और सुरक्षित स्टोरेज की जरूरत होती है। डाटा सेंटर इसका आधार बनते हैं। छत्तीसगढ़ एक पावर सरप्लस राज्य है, इसलिए यहां डाटा सेंटर का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।

राज्य सरकार की नीतियों से मिला सपोर्ट

छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति में आधुनिक तकनीकों पर आधारित उद्योगों को प्राथमिकता दी गई है। ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’  ‘सिंगल विंडो सिस्टम और ‘स्पीड ऑफ बिजनेसजैसे उपायों से निवेश प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इससे भूमि चिन्हांकन से लेकर विकास तक की प्रक्रिया रिकॉर्ड समय में पूरी की गई।