Home देश 50 हजार भक्त, जलते अंगारे और… गोवा के लैराई देवी ‘जात्रा’ के...

50 हजार भक्त, जलते अंगारे और… गोवा के लैराई देवी ‘जात्रा’ के दौरान कैसे मची भगदड़? मचने से 6 लोगों की मौत,15 से अधिक घायल

20
0
गोवा के शिरगांव में लैराई देवी मंदिर में भगदड़ से 7 लोगों की मौत हो गई. 50 से अधिक घायल हुए हैं. सीएम प्रमोद सावंत और पीएम मोदी ने संवेदना व्यक्त की. आखिर भगदड़ कैसे मची

गोवा के शिरगांव मंदिर में शुक्रवार को वार्षिक जत्रा (धार्मिक जुलूस) के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब भारी भीड़ के बीच अचानक अफरातफरी फैल गई, जिससे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

चश्मदीदों ने बताया कि भगदड़ के दौरान हालात बेहद डरावने हो गए थे और लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना के पीछे की वजह की पुष्टि नहीं

अधिकारियों ने अभी तक भगदड़ के पीछे की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, भीड़ ज्यादा होने और उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। घटना से जुड़ी अधिक जानकारी का इंतजार है।