Home छत्तीसगढ़ सीमांकन के दौरान ग्रामीणों ने पटवारी को पीटा, पत्थर से किया वार,...

सीमांकन के दौरान ग्रामीणों ने पटवारी को पीटा, पत्थर से किया वार, दो आरोपी गिरफ्तार

31
0

बलरामपुर – जिले के ग्राम जतरों से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सीमांकन के दौरान कब्जाधारियों ने पटवारी के साथ मारपीट की। पीड़ित पटवारी ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, सुशासन तिहार के तहत ग्राम पंचायत ने आंगनबाड़ी भवन के लिए शासकीय जमीन की मांग की थी। इसी के तहत मंगलवार को गांव में सीमांकन कार्य किया जा रहा था। इस दौरान गांव के युवराज सिंह और उनके पिता ने सरकारी जमीन पर अपना दावा जताते हुए सीमांकन का विरोध किया।

विरोध के दौरान आरोपियों ने न सिर्फ पटवारी को जातिसूचक गालियां दीं, बल्कि पत्थर से हमला करते हुए मारपीट भी की। मौके पर मौजूद गांव के सरपंच ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माने और हमला जारी रखा। घटना के बाद पटवारी ने पटवारी संघ के साथ थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवराज सिंह और उनके पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।