Home धर्म - ज्योतिष “ओम नम: शिवाय” के गूंज के साथ खुले केदारनाथ के कपाट, पहले...

“ओम नम: शिवाय” के गूंज के साथ खुले केदारनाथ के कपाट, पहले ही दिन पहुंचे 12 हजार से अधिक श्रद्धालु

25
0

श्रद्धा से भीगे मन…किया वंदन…कपाट खुलते ही हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी घाटी

केदारनाथ – केदारनाथ के द्वार आज यानी 2 मई से भक्तों के लिए खुल चुके हैं। विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों तथा ओम नमः शिवाय जय श्री केदार के उदघोष के साथ आज शुक्रवार को सुबह 7 बजे वैशाख, मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में विधि-विधान से खुल गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाटोघाट्न के साक्षी बने।

Kedarnath Dham Doors opened devotees crowd gathered Dham decorated with flowers Chardham Yatra Watch Photosकेदारनाथ के कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से संपन्न हुई। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी विशेष रूप से पूजा में शामिल हैं और पूजा अभी संपन्न की जा रही है।12 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथमुख्यमंत्री ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है। साथ ही, प्रदेश की खुशहाली की कामना की आशा व्यक्त करते की है कि इस साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन को पहुंचेंगे। प्रदेश सरकार चारधाम में तीर्थयात्रियों को हर संभव यात्री सुविधाएं मुहैया कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

Kedarnath Dham Doors opened devotees crowd gathered Dham decorated with flowers Chardham Yatra Watch Photosवहीं, 12 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने संदेश में श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी।सुबह 5 बजे से शुरू हुई कपाट खुलने की प्रक्रियाकपाट खुलने के अवसर हेतु श्री केदारनाथ धाम को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के लिए भंडारे भी लगाए गए।

श्री केदारनाथ धाम में विगत दिनों से मौसम सामान्य तौर पर साफ है और बर्फ दूर पहाड़ियों पर नजर आ रही है। कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह पांच बजे से शुरू हो गई थी और सुबह चार बजे से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति( बीकेटीसी )कर्मचारी मंदिर परिसर में तैनात हो गये थे। सुबह 6 बजे श्री केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल,जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती धर्माचार्यों वेदपाठी गणों भैरव नाथ जी के पश्वा अरविंद शुक्ला ने पूरब द्वार से मंदिर में प्रवेश किया। इसके बाद, सभी मंदिर के गर्भगृह के द्वार की पूजा-अर्चना में शामिल हुए।

Kedarnath Dham Doors opened devotees crowd gathered Dham decorated with flowers Chardham Yatra Watch Photosकल केदारनाथ धाम में श्री भैरवनाथ जी के खुलेंगे कपाटदेवी देवताओं का आव्हान कर जन कल्याण की कामना तथा संकल्प के साथ ही ठीक प्रातः 7 बजे श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिये गये। इसी समय मंदिर का मुख्य दक्षिण द्वार भी खुल गया। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कपाट खुलने के अवसर पर यात्रा से जुड़े सभी विभागों का आभार जताते हुए कहा कि ‘मंदिर समिति तीर्थयात्रियों को अपने स्तर से दर्शन व्यवस्था हेतु मदद कर रही है।’

उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरव नाथ जी की पूजा हुई। इसके अलावा, बाबा केदार की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम प्रस्थान हुई । विभिन्न पड़ावों से पैदल मार्ग से बीते बृहस्पतिवार शाम को श्री केदारनाथ धाम पहुंची । कल शनिवार 3 मई को केदारनाथ धाम में श्री भैरवनाथ जी के कपाट भी खुल जाएंगे।

आज कपाट खुलने के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह,पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी/सहायक अभियंता गिरीश देवली, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी धर्माधिकारी औंकार शुक्ला वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पुजारी बागेश लिंग,वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी , देवानंद गैरोला,विपिन तिवारी कुलदीप धर्म्वाण, प्रकाश पुरोहित, उमेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहितगण, हक हकूकधारी, और तीर्थयात्री मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड चार धामों में इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह छ बजे खुलेंगे और श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को खुल चुके है।