डेरा बस्सी/चंडीगढ़ – आम आदमी पार्टी (आप) के डेरा बस्सी ब्लॉक अध्यक्ष दविंदर सैनी की 21 वर्षीय बेटी वंशिका सैनी की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। चार दिन से लापता चल रही वंशिका का शव ओटावा के एक बीच के पास बरामद हुआ। इस दुखद घटना से न सिर्फ परिवार बल्कि पार्टी और क्षेत्र के लोग भी गहरे सदमे में हैं।
वंशिका 22 अप्रैल को अपने किराए के घर से अचानक गायब हो गई थी। जब 25 अप्रैल तक कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो एक पारिवारिक मित्र ने इस बारे में भारत में मौजूद परिजनों को सूचित किया। इसके बाद सैनी परिवार ने स्थानीय पुलिस के साथ-साथ ओटावा स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
कनाडाई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वंशिका के पिता दविंदर सैनी ने बताया कि शव को भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसमें कुछ दिन लग सकते हैं। इस दुखद घटना पर डेरा बस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “वंशिका एक होनहार छात्रा थी और कनाडा में अच्छे भविष्य की ओर अग्रसर थी। यह हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।”
भारत में मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों – राज कुमार चब्बेवाल और बलबीर सिंह सीचेवाल – को भी परिवार की मदद के लिए सक्रिय किया गया है। ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे मामले की जांच में स्थानीय पुलिस के साथ संपर्क में हैं और परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। वंशिका की असामयिक और रहस्यमयी मौत ने न केवल उसके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा कर दिया है कि विदेशों में पढ़ने जा रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर और क्या उपाय किए जाने चाहिए।