Home देश मोतिहारी में कार्यपालक अभियंता दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,...

मोतिहारी में कार्यपालक अभियंता दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग की कार्रवाई से हड़कंप

15
0

मोतिहारी (बिहार) – बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में मोतिहारी जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और हर तरफ निगरानी विभाग के एक्शन की चर्चा हो रही है।

घूस लेकर पास करवाते थे योजनाओं का भुगतान

गिरफ्तार किए गए अधिकारी की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है, जो योजना एवं विकास विभाग में कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात हैं। उन पर आरोप है कि वे योजनाओं का भुगतान पास करवाने के बदले रिश्वत की मांग करते थे। इसी सिलसिले में अजय कुमार को दो लाख रुपये की घूस लेते हुए निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

शिकायत के बाद रची गई गिरफ्तारी की योजना

सूत्रों के अनुसार, अजय कुमार के खिलाफ निगरानी विभाग को पहले से ही शिकायत मिल चुकी थी। इसके बाद विभाग ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया और सटीक कार्रवाई करते हुए अधिकारी को रंगे हाथों दबोच लिया।

सरकार की सख्त चेतावनी रंग ला रही

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कई मंचों से स्पष्ट कर चुके हैं कि “ना किसी को बचाया जाएगा, ना फंसाया जाएगा। जो ईमानदारी से काम करेगा, उसे सम्मान मिलेगा, और जो गड़बड़ी करेगा, वह जेल जाएगा।” मोतिहारी की यह कार्रवाई इसी संदेश को मजबूत करती है।

इलाके में दहशत और चेतावनी का माहौल

इस गिरफ्तारी के बाद अन्य विभागों में भी हड़कंप मचा है। कई अधिकारी अब अपने कामकाज को लेकर सतर्क हो गए हैं। आम लोगों में यह संदेश गया है कि अब भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं।