Home खेल ‘हम तो 2024 में ही…’ नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी की दिल...

‘हम तो 2024 में ही…’ नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी की दिल खोलकर की तारीफ, इनाम का किया ऐलान

17
0

 IPL में शतक जड़ने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर तारीफ की। उन्होंने वैभव को 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का भी ऐलान किया। बता दें कि वैभव बिहार के समस्तीपुर के हैं।

11 छक्के, 7 चौके और 35 गेंद में सेंचुरी… 14 साल के सूर्यवंशी ने कई रिकॉर्ड्स किए ध्वस्त

पटना – राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर में खेले गए IPL 2025 मुकाबले में अपनी पावर हिटिंग से क्रिकेट जगत को हिला दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। इस उपलब्धि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें ₹10 लाख का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘बिहार के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 वर्ष) में शतक लगाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह उनकी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है कि वे भारतीय क्रिकेट की नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। पूरे बिहार को उन पर गर्व है।’

नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि उन्होंने 2024 में वैभव और उनके पिता से मुलाकात की थी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने वैभव को फोन पर बधाई भी दी।

वैभव ने 35 गेंद में ठोका रिकॉर्डतोड़ शतक
राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए वैभव ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ों की एक ना चलने दी। 210 रन के बड़े लक्ष्य को उन्होंने 12 ओवर से भी कम में लगभग पा लिया। उन्होंने अपनी पारी में 101 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। हालांकि वो अंततः राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन तब तक राजस्थान की जीत तय हो चुकी थी।

राजस्थान ने यह मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि, इस जीत के बावजूद टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर बनी हुई है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की उनकी उम्मीदें बेहद कम हैं।