भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भारत में इतनी बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिकों को होने को लेकर इसे आतंकवाद का नया चेहरा करार दिया है …
झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान पर हमला बोला है. उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि पाकिस्तान से संबंधित आतंकवाद का एक नया चेहरा अब सामने आया है.उन्होंने इस बयान में यह बताया कि एक पाकिस्तानी लड़की, जो लगभग 5 लाख रुपये से अधिक का खर्चा करके भारत में शादी कर रही है और यहां रह रही है, अब तक भारतीय नागरिकता प्राप्त नहीं कर पाई है.
अंदर घुसे इन दुश्मनों से लड़ना कैसे?
उनका कहना है कि यह भारत में आतंकवाद और अवैध घुसपैठ की गंभीर स्थिति को उजागर करता है. निशिकांत दुबे ने यह भी सवाल किया कि “इन दुश्मनों से लड़ने के लिए हमें कैसे तैयार होना चाहिए?” उन्होंने भारतीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए यह बयान दिया कि यह स्थिति भारत के लिए एक गंभीर खतरे की ओर इशारा करती है.
सौभाग्यवश भारत का नेतृत्व PM के हाथों में
बता दें कि इसके पहले भी निशिकांत दुबे ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमला इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण नहीं हो सकता. सौभाग्यवश, भारत का नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति के हाथों में है, जिसे 140 करोड़ भारतीयों का समर्थन प्राप्त है और जिसे दुनिया एक मजबूत प्रधानमंत्री मानती है. जैसे प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में कहा था कि आतंकवादियों को जमीन में दफन कर दिया जाएगा, उनका गुस्सा साफ दिखाई देता है.
बांगलादेश के अंतरिम सरकार से लगातार संपर्क में
उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा बांगलादेश के अंतरिम सरकार से लगातार संपर्क में है. आतंकवाद के घुसपैठ को रोकने के लिए भारत और बांगलादेश की सीमाओं की सुरक्षा आवश्यक है. 1996 में कांग्रेस सरकार द्वारा गंगा जल समझौता गलत था, जैसा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बार-बार कहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने तेजस्ता जल समझौते का विरोध किया और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि ब्रह्मपुत्र का पानी बांगलादेश को नहीं जाना चाहिए. अब समय आ गया है कि सांपों को कुचला जाए. पूरे देश को पीएम और गृह मंत्री पर विश्वास है, और यह कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा.”