छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता यूडी मिंज एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते विवादों में घिर गए हैं। कुनकुरी के पूर्व विधायक यूडी मिंज के सोशल मीडिया अकाउंट से एक विवादित पोस्ट दिखी। इसमें लिखा था कि भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारत की हार सुनिश्चित है।
रायपुर – कांग्रेस के पूर्व विधायक और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर चुके यूडी मिंज के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। फेसबुक पर भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर किए गए एक विवादित पोस्ट को लेकर भाजपा ने उन पर तीखा हमला बोला है। भाजपा नेता गौरशंकर श्रीवास ने मिंज के खिलाफ मामला दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की है। यूडी मिंज को गिरफ्तार करने की मांग तेज हो गई है।
वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इनकी मानसिकता समझ से परे है। खाते भारत का हैं और गाते किसी और का। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” रविवार को यूडी मिंज के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था जिसमें लिखा था कि यदि भारत पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करता है तो उसे हार का सामना करना पड़ेगा। पोस्ट के अनुसार, “जो आज पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं, वे जान लें कि इस बार भारत को पाकिस्तान के साथ-साथ चीन से भी लड़ना होगा और ऐसी स्थिति में भारत की हार तय है।” पोस्ट में आगे लिखा गया था कि पीओके और बलूचिस्तान में चीन का भारी निवेश है और इन इलाकों में चीन की सैन्य उपस्थिति भी है, जिससे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों को समर्थन मिलता है।