रायपुर – खारुन नदी में डूबे दो युवकों में से एक अर्जुन यादव का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे युवक भूपेश भूडे की तलाश अब भी जारी है।
यह घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम के पास की है। जानकारी के अनुसार, अर्जुन और भूपेश अपने दोस्तों के साथ रविवार को घूमने और नहाने के लिए यहां आए थे। नहाते समय अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
रेस्क्यू अभियान चलाकर एसडीआरएफ की टीम ने आज सुबह अर्जुन यादव का शव बरामद कर लिया। अर्जुन नवा रायपुर का निवासी था, जबकि भूपेश भूडे जोरा इलाके का रहने वाला है। भूपेश की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।