नई दिल्ली – पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने भारत और सिंधु नदी को लेकर एक बयान दिया है। इस बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी बीच भारत के मशहूर शायर रहे मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने बिलावल की औकात दिखा दी है। तबरेज ने कहा कि वे जितने बड़े इलाके का नेता है उतना बड़ा इलाका हमारे शहर में कुत्तों का हुआ करता है। तबरेज का पूरा बयान आप नीचे दिए गए वीडियो में सुन सकते हैं।
बता दें कि बिलावल भुट्टो बीते शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, यह रैली सिंध प्रांत के सुक्खर में आयोजित हुई। इस दौरान बिलावल भुट्टो ने भारत का ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘या तो सिंधु नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका ख़ून बहेगा।’
बता दें कि बिलावल भुट्टो ने सुक्खर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर सिंधु नदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में एक चरमपंथी हमला हुआ है, जिसका इल्ज़ाम पाकिस्तान पर लगाया जा रहा है। बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कमज़ोरी छिपाने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं।”
बिलावल भुट्टो ने कहा, “मैं भारत से ये कहना चाहूंगा कि सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका ख़ून। ये संभव नहीं है कि एक दिन आप ये कहें कि सिंधु जल संधि आपको मंज़ूर नहीं है।” उन्होंने कहा, “ना तो इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंज़ूर किया जाएगा और ना ही पाकिस्तान में।”
बिलावल भुट्टो ने यह भी कहा कि उन्होंने जिस तरह से सिंधु नदी के लिए पाकिस्तान में आवाज़ उठाई है और सरकार को इस बात पर राज़ी किया है कि अब नई नहरें नहीं बनाई जाएंगी, उसी तरह वे आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। भुट्टो ने कहा, “पाकिस्तानी लोग बहादुर हैं और हम भारत के ख़िलाफ़ मज़बूती से खड़े रहेंगे। हमारी सेना सीमा पर मुंहतोड़ जवाब देगी।”